IND vs SA 2022 : गुवहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मैच में टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे पहले खेले गए दो मैच जीत कर भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। लेकिन तीसरे T20 मैच में अफ्रीका ने 20 ओवर में 228 रन बनाकर भारतीय टीम के आगे लंबे रनों का लक्ष्य रखा।
वहीं 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 18.3 ओवर में मात्र 178 रनों पर सिमट गई। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीकी टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप होते – होते रह गई।
Rohit Sharma जीरो रन पर हुई आउट
दरअसल साउथ अफ्रीका के 227 रनों के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान में उतरी टीम इंडिया की शरूआती पारी ही बेहद खराब रही। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना एक रन बनाए कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाली खिलाड़ी बन गए।
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान अब तक के खेले गए इंटरनेशनल मैचों में 4 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं। हालांकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली है। जबकि तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं।
मेहमान टीम ने भारतीय टीम को हराया
जानकारी के अनुसार विराट कोहली बतौर कप्तान 3 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं। तो वहीं शिखर धवन कप्तान होते हुए 1 बार जीरो रन बनाकर मैदान से बाहर हो चुके है। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 62 पारियों में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर पर बल्लेबाजी कर चुके है। लेकिन कभी वह जीरो पर आउट नहीं हुए।
बहरहाल,भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने रीले रोसो की नाबाद शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन की लंबी पारी खेली।
यह भी पढ़िये :