चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, अब ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 21 इस समय धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। इसके बाद रोहित एंड कम्पनी ने शुरुआत भी काफी अच्छी की। मगर न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के बीच के ओवरों एक बार फिर अपनी पकड़ मुकाबले में मजबूत कर ली है।

इसी बीच टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर आ रही है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं और संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया के लिए अगले कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद को चोटिल कर बैठे। उन्होंने जैसे ही अपनी तरफ आ रही गेंद को पकड़ने की कोशिश की, उनका पैर फिसल गया और उनकी हाथों की उंगलियां उनके ही शरीर के नीचे दब कर मुड़ गई।

इसके बाद रोहित काफी दर्द में नजर आए। उनके दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद रोहित कुछ देर लिए मैदान से बाहर चले गए, जिससे फैंस काफी टेंशन में आ गए थे। हालांकि, कुछ देर बाद ही हिटमैन मैदान पर लौट आए। मगर इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद रोहित इंग्लैंड समेत अगले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं और यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड समेत इन 4 टीमों की सेमीफाइनल सीट हुई पक्की, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम होगी बाहर, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Team India
Team India

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैच में ब्रेक लेकर अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर करना चाहेंगे, क्योंकि भारत को इन मैचों के बाद लीग स्टेज के तीन और फिर शायद इसके बाद नॉकआउट के मैच भी खेलने हैं, जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जब रोहित चोटिल होकर मैदान से बाहर गए, तो उन्होंने केएल राहुल को टीम का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया। मगर टीम इंडिया को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है और तब तक हार्दिक पांड्या के फिट हो जाने की संभावना है। ऐसे में हार्दिक ही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन अगर हार्दिक तब तक फिट नहीं हुए तो केएल राहुल ही नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया