Rohit Sharma Out Of The Match Against England Due To Injury

Rohit Sharma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 21 आज भारत का न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए अभी तक वर्ल्ड कप का सफर काफी अच्छा रहा है। ऐसे में तमाम फैंस को उम्मीद है कि आज दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी हुई है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया और पहले पॉवरप्ले के बाद ब्लैक कैप्स के स्कोर 34/2 है। नीली जर्सी वाली टीम का अब तक का प्रदर्शन देख भारतीय फैंस काफी खुश होंगे। मगर इसी बीच मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिससे कुछ देर के लिए सभी फैंस की जान हलक में आ गई। इस वाकिये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Rohit Sharma ने दिया फैंस को मिनी हार्ट अटैक

Injury Scare For Rohit Sharma During Ind Vs Nz Tie In Dharamshala? India Captain Leaves Field After 10 Overs | India.com

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की है। उन्होंने पहले पॉवरप्ले में दो विकेट चटकाकर मैच में अपनी पकड़ बना ली है। मगर इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने फैंस को एक मिनी हार्ट अटैक दे दिया था।

दरअसल, फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा के दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। उन्होंने जैसे ही गेंद को पकड़ने की कोशिश की, उनका पैर फिसल गया और अपनी हाथों की उंगलियां उनके ही शरीर के नीचे दब के मुड़ गई। इसके बाद रोहित काफी दर्द और गुस्से में दिखाई दिए। इतना ही नहीं उन्हें सरेआम गाली बकते हुए भी देखा गया। रोहित इसके बाद कुछ देर लिए मैदान से बाहर चले गए, जिससे फैंस काफी टेंशन में आ गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी संभाली। हालांकि, वे कुछ देर बाद ही हिटमैन मैदान पर लौट आए। मगर इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद भी रोहित इंग्लैंड समेत अगले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया

भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला है बेहद जरुरी

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों ने अभी टूर्नामेंट के शुरूआती चारों मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी दी, जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है।

फ़िलहाल दोनों टीमों के अंकतालिका में 8 – 8 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के चलते कीवी टीम पहले स्थान पर मौजूद है। ऐसे में आज रोहित एंड कम्पनी यह मैच जीतकर नंबर एक का ताज पहनना चाहेगी, तो वहीं, ब्लैक कैप्स अपनी नंबर एक की पोजीशन को और मजबूत करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड समेत इन 4 टीमों की सेमीफाइनल सीट हुई पक्की, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम होगी बाहर, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल