मैच जीतने के बाद Rohit Sharma ने कही दिल छु लेने वाली बात, कहा ‘सीरीज की शुरुआत में’
नागपुर के मैदान में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से विजय प्राप्त करते हुए सीरीज में 1-0 की तगड़ी बढ़त भी बना ली है। बता दें कि इस मैच मे भारत एक ही पारी खेल पाया था और था उसमें ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतकीय पारी खेली है। हालाँकि, मैच के बाद उन्होंने इस पारी को लेकर भी बात की।
रोहित ने कही दिल छु लेने वाली बात
इस शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि सीरीज की शुरुआत में बहुत जरूरी है। मुझे खुशी है कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन कर सका। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण मुझे कुछ टेस्ट नहीं खेलने पड़े। लेकिन, मैं वापसी करके खुश हूं। जब से मुझे टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड में कोविड मिला, दक्षिण अफ्रीका की कमी खली, बांग्लादेश के खिलाफ अजीब चोट लगी। इस टेस्ट के लिए मैं तैयार था।
रोहित ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में, हम भारत में जिस तरह की पिचें खेल रहे हैं, आपको रन बनाने के लिए बहुत तैयारी और किसी प्रकार की योजना की आवश्यकता है। मैं मुंबई में कई ऐसी सतहों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं जो काफी टर्न लेती हैं। आपको थोड़ा अपरंपरागत होने की भी आवश्यकता है, अपने कदमों का प्रयोग करें। कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत है।
स्वीप शॉट्स की दी नसीहत
गौरतलब है कि इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तमाम बल्लेबाजों को भी स्वीप शॉट्स खेलने की नसीहत दे डाली। अपने बयान में रोहित ने कहा कि कदमों का प्रयोग करना कुछ अलग हो सकता है जो कुछ भी आपको सूट करे – अपने कदमों का उपयोग करना, स्वीप शॉट लगाना, उल्टा स्वीप शॉट लगाना। यह तेज गेंदबाजों के पहले दो ओवर थे। 2/2 – इस तरह का खेल शुरू करना, यदि आप आक्रामक में हैं। वहीं से विपक्ष के गेंदबाजों में दबाव आने लगता है। हम जानते हैं कि हमारे स्पिन विभाग में गुणवत्ता है। लेकिन तेज गेंदबाज ऐसी पिच पर भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।