Posted inक्रिकेट

“गेंदबाज अच्छे थे लेकिन…” रोहित शर्मा ने अश्विन – जडेजा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों का माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह

&Quot;गेंदबाज अच्छे थे लेकिन...&Quot; Rohit Sharma ने अश्विन - जडेजा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों का माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह ∼
"गेंदबाज अच्छे थे लेकिन..." Rohit Sharma ने अश्विन - जडेजा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों का माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह ∼

“गेंदबाज अच्छे थे लेकिन…” Rohit Sharma ने अश्विन – जडेजा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों का माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह ∼

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में 6 विकेट की करारी शिकस्त दे दी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भारत को कोई दिक्कत नहीं हुई और यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत का श्रेय अपने स्पिनरों को दिया।

भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल

“गेंदबाज अच्छे थे लेकिन…” Rohit Sharma ने अश्विन – जडेजा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों का माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह ∼

भारत की दूसरी टेस्ट जीत में भी स्पिनरों का अहम योगदान रहा। जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरे मैच के दौरान बेकफुट पर रखा। दोनों पारियों में कंगारू बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। जडेजा और अश्विन ने दोनों पारियों में 20 में से कुल 16 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच रहे जडेजा ने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों ने पहले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने इन दोनों की इनकी सफलता का राज के पीछे इनकी कड़ी मेहनत बताया। उन्होंने आगे कहा कि,

“हमारे लिए यह शानदार परिणाम। यह देखते हुए कि कल चीजें कैसी थीं, जिस तरह से हम मैच में वापस आए और अपना काम पूरा किया वह बहुत अच्छा था। भले ही हम पहली पारी में सिर्फ एक रन पीछे थे, मुझे लगा कि हम पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें अंत में बल्लेबाजी करनी थी।

मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार थे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिले तारीफ है। और फिर हमने बल्ले से काम पूरा काम किया। इस तरह की पिच पर हम लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है। हम उनके आने और शॉट खेलने के लिए तैयार थे। हमारा विचार घबराने का नहीं था और बस सही क्षेत्रों में हिट करना था, गलती होने का इंतजार करना और ठीक ऐसा ही हुआ। ” 

रोहित शर्मा ने इन चार खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

“गेंदबाज अच्छे थे लेकिन…” Rohit Sharma ने अश्विन – जडेजा नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों का माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह ∼

बता दें कि पहले मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से महज 1 रन से हार गई थी। लेकिन दूसरे दिन में कोहली और अक्षर की धमाकेदार साझेदारी से टीम इंडिया इस जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इसी को लेकर रोहित ने आगे कहा कि,

“इस तरह के मौसम में आप जो भी खेल खेलते हैं, उसमें कुछ नमी होती है। मैंने देखा कि पहले सत्र में देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है यह धीमा होता जाता है और पर्याप्त मदद नहीं मिलती। इसलिए हमारा ध्यान सुबह के समय कड़ा रखना था और हमारे गेंदबाज इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के उस्ताद हैं।

चार पारियों में बहुत सारे गेम चेंजिंग मोमेंट आए, लेकिन मुझे लगा कि जडेजा-विराट और फिर अक्षर-अश्विन के बीच साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है कि हमने अपने लिए जो संतुलन बनाया है, उसके कारण यह एक बड़ी मदद है।”

बता दे कि इस मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के सामने कलई खुल गई है। कंगारू बल्लेबाज एक एक रन के मोहताज हो गए हैं। जडेजा और अश्विन की जोड़ी उन्हें अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो इन दोनों स्पिनरों का तोड़ ढूंढना होगा। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

 

यह भी पढ़ें:अश्विन – जडेजा ने मचाया धमाल, भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास

भारत ने पक्की की फाइनल में जगह, तो ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल, टीम इंडिया की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

Exit mobile version