Rohit Sharma Seemed Unhappy Even After The Victory Slammed Virat Kohli Read His Furious Statement

Rohit Sharma: भारत ने नेपाल को 10 विकेटों से हराकर एशिया कप 2023 के सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 230 रनों का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 17 रन बना लिए थे उस वक्त जोरदार बारिश आ गई। जब बारिश रुकी उसके बाद टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्या कहना था, आइए जानते हैं।

भारत ने नेपाल को 10 विकेटों से रौंद डाला

Ind Vs Nep
Ind Vs Nep

श्रीलंका के पल्लिकल में 4 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए का आखिरी और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था। इस करो या मरो वाले मैच में भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने 48 ओवर में 230 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत को वर्षा से बाधित इस मैच में 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (74), शुभमन गिल (67) ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने इस भारत बनाम नेपाल मैच को 2.5 ओवर पहले ही बिना कोई विकेट खोए जीत लिया।

यह भी पढ़ें: “कोई अगर हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोलेगा…” भारत-पाकिस्तान मैच में दर्शकों की तरफ अभद्र इशारा करने का गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

“इस जीत से मैं खुश नहीं हूं”

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ एशिया कप 2023 का एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलने उतरी। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतती वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेती। भारत ने इस मैच को 10 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। सुपर-4 में उनकी पहली टक्कर 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगी। हालांकि इस जीत से रोहित (Rohit Sharma) खुश नहीं दिखे। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान हिटमान ने कहा,

“वास्तव में मैं नाखुश हूं। शुरुआत में खिलाड़ी थोड़े नर्वस थे लेकिन बाद में चलकर सबने अपने आप को संभाल लिया। जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारा विश्व कप 15 कैसा होने वाला है, एशिया कप में हमें बेहतर तस्वीर नहीं मिलती क्योंकि इसमें केवल दो ही मैच थे। सौभाग्य से हमें पहले गेम में बल्लेबाजी करने और दूसरे में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक संपूर्ण गेम बन गया।”

“अभी भी बहुत काम करना बाकी है। बहुत से खिलाड़ी चोटों से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए। हार्दिक और ईशान ने पिछले गेम में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन क्षेत्ररक्षण खराब था, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।”

 

VIDEO: ईशान किशन ने छोड़ा बेहद आसान कैच, तो कप्तान रोहित का फूटा गुस्सा, LIVE मैच में दी भद्दी गालियां