Rohit Sharma: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए अब तक काल साबित हो रहा है। मुंबई के मैनेजमेंट में भी कुछ सही नहीं चल रहा है। रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को जब से एमआई की कप्तानी सौंपी गई हैं, तब से ही खिलाड़ियों के बीच मतभेद पनपने लगे हैं। ऐसे में टीम में खटपट के बाद मुंबई को एक भी जीत नसीब नहीं हुई हैं। IPL 2024 में लखनऊ से मिली तीसरी हार के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है कि एक बार फिर से मुंबई हार्दिक को हटा रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपने वाली है।
हार्दिक नहीं कर सकते Rohit का मुक़ाबला
आईपीएल 2024 के बीच एक बार फिर से फैंस को बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है और ये बड़ा उलटफेर मुंबई इंडियंस कर सकती है अपना कप्तान दोबारा बदलकर। दरसल, जबसे MI ने हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया है तबसे ही मानो ऐसा लग रहा है कि पूरी टीम पर काल छाया हुआ हो क्योंकि इस टूर्नामेंट में अब मुंबई ही ऐसी टीम रह गई है जिसके जीत का खाता खुलना बाकी है। मुंबई को अब बस इंतज़ार है तो जीत का। हार्दिक पंड्या की बात करें तो जैसी कप्तनी उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए की थी वैसी कप्तानी वो मुंबई इंडियंस में नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल तो किसी को भी हार्दिक के कप्तान के तौर पर लिए गए फैसले समझ नहीं आ रहें है।
पूर्व खिलाड़ी ने Rohit के फैंस को दी बड़ी खुशखबरी
हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के फैंस ही नहीं नहीं ये दोनों खुद भी आपस में बंट गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों भले ही कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नज़र आते है लेकिन ड्रेसिंग रूम में आते ही दोनों के हाव-भाव बदल जाते है। दोनों के बीच कप्तानी को लेकर काफी अनबन रहती है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने एक बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा है की मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या से नाराज़गी के चलते रोहित शर्मा को एक बार फिर कप्तानी सौंप सकती है।
मुंबई इंडियंस की गाड़ी पटरी से बाहर
किसी ने सोचा भी नहीं होगा की जिस मुंबई को रोहित शर्मा ने पांच बार ख़िताब जिताया था आज वही टीम एक जीत के लिए भी तरस जाएगी। मुंबई ने इस आईपीएल अब तक कुल तीन मैच खेले है और तीनो में ही टीम को बस हार और बेज़्ज़ती नसीब हई है। मुंबई का क़िला कहे जाने वाले वानखेड़े स्टेडियम में भी मुंबई इंडियंस का खाता नहीं खुला। टूर्नामेंट के शुरआत में मुंबई को पंड्या की फॉर्मर टीम गुजरात टाइटन्स से हार मिली उसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल यानि 277 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को उनकी जगह दिखाई और अब आखिरी मैच में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स से शर्मनाक हार मिली।