Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा ने मैच के बाद नहीं लिया विराट कोहली का नाम, इस खिलाड़ी की जमकर करी तारीफ

रोहित शर्मा ने मैच के बाद नहीं लिया विराट कोहली का नाम, इस खिलाड़ी की जमकर करी तारीफ

कल भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच तिरुअनंतपुरम में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने जीता और वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और एक शानदार जीत हासिल की.

इस साल अक्टूबर और नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है जो भारतीय जमीन पर खेला जाएगा और इसकी तैयारियां श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज से शुरू हो चुकी है. इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने धड़ाकेबाज बल्लेबाजी करते हुए दिखा दिया कि वह वनडे विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार है.‌

कल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 390 रन बनाए. उसके अलावा भारतीय टीम में गेंदबाजी में कमाल किया और श्रीलंकाई टीम को 73 रनों पर आउट कर दिया. इस मैच को भारतीय टीम ने 317 रनों से जीता और वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिया बयान

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश दिखे. रोहित शर्मा ने कहा कि,” यह हमारे लिए एक शानदार सीरीज रहीं. जब हमें विकेट की जरूरत थी तब गेंदबाजों ने हमारे लिए विकेट लिए और इस पूरी सीरीज में हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और काफी रन बनाएं. मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया और उनकी गेंदबाजी से मैं काफी खुश हूं. मोहम्मद सिराज आज 5 विकेट लेने के पूरे हकदार थे और हमने पूरी कोशिश भी करी, लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 4 विकेट भी काफी महत्वपूर्ण हैं और वो जल्द ही 5 विकेट भी ले लेंगे. उन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी मेहनत की हैं. अब अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ हैं जो पाकिस्तान को हराकर आ रही है और ये सीरीज आसान नहीं होने वाली.”

रोहित शर्मा ने अपने इस बयान में विराट कोहली का नाम नहीं लिया. कुछ क्रिकेट फैंस ने इसपर नाराजगी जताई है और रोहित शर्मा की आलोचना की हैं तो कुछ क्रिकेट फैंस ने इसे आम बात बताई हैं.

Exit mobile version