Rohit Sharma: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज यानि 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीता भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने और उन्होंने पहले बैटिंग करना सही समझा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रोहित (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक लाजवाब छक्के के साथ एक बड़ा कीर्तमान अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया को मिली बेहतरीन शुरुआत

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 का यह चौथा मुकाबला है। इस मैच में सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिर। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ एक बेहतरीन शुरुआत दी।
रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा कीर्तमान

टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के विरुद्ध एशिया कप 2023 के सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अब तक उनका फैसला सही साबित हुआ है। दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए एक बेहतरीन शुरुआत दी। इस मैच में हिटमैन ने अपने एकदिवसीय करियर में 10,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने एक बेहद दर्शनीय शॉट की मदद से यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
यहां देखें वीडियो:
SENSATIONAL SHOT! 😍
A touch of finesse from @ImRo45 marks #TeamIndia‘s first boundary through covers! 👏🏻💪🏻
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvSL #Cricket pic.twitter.com/WaQGt3x2GV
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 12, 2023
भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस