Rohit Sharma Thrashed Sri Lanka In Asia Cup 2023 Made This Big Record

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज यानि 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीता भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने और उन्होंने पहले बैटिंग करना सही समझा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रोहित (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक लाजवाब छक्के के साथ एक बड़ा कीर्तमान अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया को मिली बेहतरीन शुरुआत

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 का यह चौथा मुकाबला है। इस मैच में सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिर। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ एक बेहतरीन शुरुआत दी।

यह भी पढ़ें: VIDEO : 6,6,4,4,6.., रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, चौकों-छक्कों की मदद से महज 32 गेंदों में कूटे इतने रन 

रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा कीर्तमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के विरुद्ध एशिया कप 2023 के सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अब तक उनका फैसला सही साबित हुआ है। दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए एक बेहतरीन शुरुआत दी। इस मैच में हिटमैन ने अपने एकदिवसीय करियर में 10,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने एक बेहद दर्शनीय शॉट की मदद से यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

यहां देखें वीडियो:

भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस