Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की स्थिति काफी बेहतरीन है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की धामकेदार शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 के स्कोर पर आउट हुआ। पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने उन्हें पवेलियन भेजा।
भारतीय सलामी बल्लेबाजों का करारा प्रहार

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 118 रन बना लिए थे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI चाहकर भी फिर कभी नहीं देगी दूसरा मौका
रोहित शर्मा ने गंवाया अपना विकेट

टीम इंडिया (Team India) आज पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 का उनका पहला मुकाबला खेलने उतरी है। उनकी कोशिश जीत के साथ सुपर-4 का शानदार आगाज करने की होगी। इस मैच में उनका अब तक का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवाया। रोहित (Rohit Sharma) 56 रन बनाकर शादाब खान के शिकार बने। हिटमैन (Rohit Sharma) ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
SHADAB KHAN HAS ARRIVED. ROHIT SHARMA GONE. finally a wicket for Pakistan after 882972 years. #INDvsPAK pic.twitter.com/LtdaZMKaGE
— Dexie (@dexiewrites) September 10, 2023