Rohit Sharma-Virat Kohli Jumped In Icc Odi Rankings Babar Azam Suffered A Huge Loss

ICC ODI Rankings: क्रिकेट का रोमांच इस वक्त अपने चरम पर है। दरअसल आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) खेला जा रहा है। 5 अक्टूबर को इसका आगाज हुआ था। अब तक इस टूर्नामेंट में 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे मैच एक से बढ़कर एक देखने को मिले हैं। वहीं कई सारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इसका असर आईसीसी द्वारा जारी ताजा एकदिवसीय रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भी हुआ है। किन खिलाड़ियों ने इस लिस्ट में छलांग लगाई है और कौन से खिलाड़ी रैंकिंग में खिसके हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।

रोहित शर्मा ने रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में लगाई छलांग

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच ताजा एकदिवसीय रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी की है। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा पहुंचा है। गौरतलब है कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के अलावा पाकिस्तान के विरुद्ध भी 86 रनों की पारी खेली। वह रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक जिन्होंने विश्व कप 2023 के पहले दो मैचों में शतक जड़ा था, वह अब चार पायदान ऊपर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बाबर आजम अभी भी शीर्ष पर कायम हैं। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल दूसरे व विराट कोहली वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में 9वें पायदान पर कायम हैं।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का

गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट का दिखा जलवा

Trent Boult
Trent Boult

आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में गेंदबाजों की अगर बात करें तो यहां पहले स्थान के लिए दो खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर है। बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उनके अब 659 अंक हैं। वहीं शिखर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई पेसल जॉश हेजलवुड के उनसे महज एक अंक ज्यादा 660 अंक है। बोल्ट के पास अफगानिस्तान के विरुद्ध अच्छी गेंदबाजी कर शीर्ष पर कायम होने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा बता दें कि अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो मोहम्मद सिराज 656 अंक के साथ वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में तीसरे स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर की रैंकिंग में ये धाकड़ चमके

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

ऑलराउंडर की लिस्ट में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पहला स्थान कब्जा कर के बैठे हुए हैं। बता दें कि उनके 343 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर आ गए हैं। उनके 235 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में अपनी छाप छोड़ी है। वह अब आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नौवें पायदान पर मौजूद हैं।

वर्ल्ड कप के बीच सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे विराट, पहले ही मैच में कटाई टीम की नाक