Posted inक्रिकेट

इस गेंदबाज को देख कांप जाते थे रोहित शर्मा के पैर, बोले ‘मैच से पहले 100 बार देखता था वीडियो’

Rohit Sharma Was Afraid Of This Bowler
Rohit Sharma was afraid of this bowler

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने बल्ले से कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिनके बारे में अन्य खिलाड़ियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। हिटमैन ने दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों को भी दिन में तारे दिखाए हैं। मगर एक तेज गेंदबाज ऐसा भी था, जिनका सामना करने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी डर लगता था। इस बात का खुलासा खुद रोहित ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है।

इस गेंदबाज से डरते थे Rohit Sharma

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से ‘दुबई आई 103.8’ पर एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी गेंदबाज का सामना करने में मुश्किल हुई? तो इसके जवाब में हिटमैन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया। उन्होंने कहा,

”जब मैं उनके खिलाफ बल्लेबाजी के लिए जाता था, तो 100 बार उनकी वीडियो देखता था और गेंदबाज हैं डेल स्टेन। वह एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में जो हासिल किया है, उसे देखना शानदार है। मैंने उनका कई बार सामना किया है। वह तेज गति पर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते थे। यह आसान नहीं है। वह हर मैच और हर सीजन को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरते थे। इसलिए उसके खिलाफ खेलना अच्छा था।”

यह भी पढ़ें :  RCB या CSK, कौन सी टीम पहुंचेगी IPL प्लेऑफ में, ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

सिर्फ 1 बार आउट हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma And Dale Steyn

डेल स्टेन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हेड टू हेड प्रदर्शन की बात करें, तो दोनों दिग्गजों का आमना सामना 20 बार हुआ है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज केवल एक बार रोहित को आउट करने में सफल हुआ। वहीं, डेल स्टेन का ओवरऑल करियर भी काफी शानदार रहा।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैचों में 22.95 की औसत से 439 विकेट झटके, जिसमे 26 फाइव विकेट हॉल और 5 दस विकेट हॉल भी शामिल हैं। इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें उनका रिकॉर्ड शानदार है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट झटके।

Rohit Sharma का करियर भी रहा है जबरदस्त

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए खेले 59 टेस्ट मैचों में 45.47 की औसत से 4138 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 262 में वनडे में रोहित ने 49.12 की एवरेज से 10709 रन बनाए बनाए हैं।

हिटमैन के नाम वनडे में सबसे अधिक 3 दोहरे शतक जड़ने के रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके अलावा उनके बल्ले से 31 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 में भी धमाल मचाया है। उन्होंने 151 टी20 इंटरनेशनल में 139.98 की स्ट्राइक रेट से 3974 रन जड़े हैं, जिसमें 5 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : मैच हुआ रद्द, तो केन विलियमसन के गले जा लगी काव्या मारन, फिर दोनों ने की खास बातचीत, VIDEO वायरल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version