Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी की ताकत का परिचय दिया है। मैदान पर आते ही उन्होंने गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और चुटकियों में विपक्ष की गेंदबाजी पर कहर बरपाया। इस मैच में रोहित ने तिहरा शतक जड़ते हुए 309 रन की तूफानी पारी खेल हर किसी को अपना कयाल बना दिया है। तो आइए जानते है हिटमैन की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से….
Rohit Sharma ने ठोक डाला तिहरा शतक
दरअसल हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने गुजरात के खिलाफ 15 दिसंबर 2009 रणजी ट्रॉफी सुपर लीग में खेली थी। उस दिन हिटमैन ने अपने करियर की सबसे धमाकेदार पारियों में से एक खेली थी। वे मैदान पर आते ही दर्शकों के सामने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जादू बिखेरने लगे।
गुजरात के गेंदबाजों की हर रणनीति फेल हो गई और 322 गेंदों में उन्होंने 309 रन की नाबाद पारी खेल डाली। उनकी इस तूफानी पारी में 38 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह पारी केवल रन बनाने की नहीं थी, बल्कि विपक्षी टीम को मानसिक दबाव में डालने की भी थी। हर ओवर में रोहित ने गेंदबाजों की कमजोरियों का फायदा उठाया और अपने शॉट चयन से स्टेडियम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चौके और छक्के इतनी तेजी से आए कि गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना असंभव हो गया।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4….फिटनेस और फॉर्म का केएल राहुल ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 648/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी ने अहम योगदान दिया। उनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका निभाई, लेकिन रोहित की 309 रन की पारी ने मैच की दिशा ही बदल दी। गुजरात की टीम ने जवाब में 502 रन बनाए, लेकिन मुंबई की मजबूत स्थिति ने मैच को ड्रॉ की ओर धकेल दिया।
हिटमैन के नाम से हुए मशहूर
इस पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगभग सभी प्रमुख शॉट्स लगाए और गेंदबाजों को चौंकाते रहे। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर कर दिया। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह पारी न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि घरेलू क्रिकेट में नए मानक स्थापित करने वाली भी साबित हुई। इस पारी की वजह से रोहित ने भारतीय क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए एक अलग पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान टीम पर टूटा कहर, फाइनल से पहले Haris Rauf पर लगेगा बैन और भारी जुर्माना