Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा! सामने आई बड़ी अपडेट

Rohit Sharma

T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टेस्ट में सक्रिय नजर आ रहे हैं, जहां जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. इस सीरीज से पहले यह दावा किया जा रहा है कि टेस्ट फॉर्मेट में खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं और उन्होंने इस बारे में पहले ही फैसला ले लिया है. उन्होंने खुद अपना नाम इस सीरीज में देने से इनकार कर दिया है.

इंग्लैंड दौरे से बाहर रहेंगे Rohit Sharma

इससे पहले सिडनी टेस्ट में देखा गया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा और जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी. ऐसे में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का टीम में रहना बिलकुल तय है. अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो बहुत जल्द ही मैनेजमेंट को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी. हालांकि रोहित इंग्लैंड दौरे पर क्यों नहीं जाना चाहते हैं, इसे लेकर कोई ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है. ना ही इस पूरे मामले पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया दी है.

टेस्ट में रहा खराब प्रदर्शन

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टीम इंडिया को मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट फॉर्मेट में टीम में स्थान पर सवाल उठने लगे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने तीन मैंचो में सिर्फ 31 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी दौरे पर गए कप्तान के लिए अब तक का सबसे खराब औसत रहा था. इसके बाद जनवरी में रणजी ट्रॉफी में रोहित की वापसी भी खराब रहीं. ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा आईपीएल के बाद कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते हो जिस कारण उन्होंने अपने आप को इस सीरीज से दूर रखने का फैसला लिया.

45 दिन तक इंग्लैंड दौरे पर रहेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उस दौरान टीम इंडिया 45 दिनों तक इंग्लैंड में रहेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही हैं. हालांकि अभी इस सीरीज के लिए आधिकारिक रूप से टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है. बहुत जल्दी यह स्पष्ट हो जाएगा कि रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, या उनकी जगह कोई और यह जिम्मेदारी निभाएगा.

Read Also:IPL फ्रेंचाइजी की मालकिन का रोहित शर्मा पर आ गया था दिल, हर हाल में करना चाहती थी शादी!

Exit mobile version