Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा की कप्तानी से होगी छुट्टी, ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के नए ODI और टेस्ट कप्तान

Rohit Sharma Will Be Relieved From Captaincy, These 2 Players Will Be The New Odi And Test Captains Of India
Rohit Sharma will be relieved from captaincy, these 2 players will be the new ODI and Test captains of India

Rohit Sharma : ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हर के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है। टीम में ना उनकी कप्तानी चल रही है और ना ही उनका बल्ला। ऐसे में अब हर तरफ ये ही प्रश्न खड़ा हो रहा है की टीम को हर फॉर्मेट के हिसाब से कप्तान नियुक्त करने चाहिए। ऐसे में अब रोहित शर्मा की जगह टीम मैनेजमेंट दूसरे नामों पर भी विचार कर रही है। रोहित (Rohit Sharma) की उम्र भी हो चली है और अब उनके पास कम ही समय का क्रिकेट बचा है। ऐसे में विकल्प के तौर पर टीम अन्य नामों पर भी ध्यान दे रही है।

Rohit Sharma के हाथों से जाएगी कप्तानी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस समय एकदिवसीय मैचों और टेस्ट मैचों की कप्तानी बची हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वह उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद उनका ध्यान सिर्फ वनडे और टेस्ट पर बचा था। लेकिन पिछले दिनों जैसे भारत के हाथ से सीरीज गई है उससे लग रहा है की बाकी फॉर्मेट की कप्तानी से भी रोहित (Rohit Sharma) का पत्ता साफ़ होने वाला है। ऐसे में अब प्रश्न है की उनकी जगह टीम में किसको कप्तानी मिलने वाली है। तो टीम मैनेजमेंट इस समय दो नामों पर विचार का रही है।

बुमराह होंगे नए टेस्ट कप्तान!

बात करें टेस्ट टीम कि तो ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद टीम पूरी तरह टूट चुकी है। पांच मैचों की सीरीज में रोहित (Rohit Sharma) ने तीन मैचों में कप्तानी की थी। बाकी पहले और आखिरी टेस्ट में कप्तानी गेंदबाज बुमराह ने की थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की कप्तानी के लिए बुमराह का नाम चुना जा सकता ही। पहले टेस्ट में उन्होंने जब कप्तानी की थी तो टीम ने वह मैच जीता भी था। वहीं बुमराह इससे पहले भी टीम की कमान सम्भाल चुके है। ऐसे में लग रहा है की टेस्ट के लिए टीम को बुमराह के तौर पर नया कप्तान मिल सकता है।

ODI में ये खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

वहीं बात करें एक दिवसीय क्रिकेट की तो इसमें भी रोहित (Rohit Sharma) को हटाकर कप्तान बदलने की कवायद चल रही है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम सबकी जुबान पर बोल रहा है। टीम मैनेजमेंट चाहता है की एकदिवसीय क्रिकेट कि कमान राहुल सम्भाले। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। और साथ ही आने वाले विश्वकप के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भी राहुल उपलब्ध हो सकते है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर होकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Exit mobile version