Posted inक्रिकेट

पहले टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, तो इन पर्ची खिलाड़ियों को करेंगे बाहर 

Rohit Sharma Will Give Chance To These Players After Winning The First Test
Rohit Sharma will give chance to these players after winning the first test

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में एकतरफा अंदाज में मात दे दी है। भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भारत के पास इस श्रृंखला में अजेय बढ़त हो चुकी है। इस मुकाबले की समाप्ति के बाद लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह संकेत दिया है कि वह दूसरे मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं। भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को क्वींस पार्क स्टेडियम में खेलेगी।

भारत ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी मात

वेस्टइंडीज को उसी के घर में घुसकर पारी और 141 रनों से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पहले मुकाबले की समाप्ति के बाद अब सबको यह उम्मीद है कि इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में उन खिलाड़ियों को अब मौका मिलेगा जिन्होंने पहला मुकाबला नहीं खेला है। रोहित शर्मा ने भी इस बात के संकेत इस मुकाबले की समाप्ति के बाद दिए थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब यह सवाल किया गया कि क्या दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत बदलाव की गुंजाइश कर सकती है। इस मौके पर आइए आपको बताते हैं रोहित ने क्या कहा।

रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को से सकते है दूसरे टेस्ट में मौका

डोमिनिका टेस्ट मुकाबले में मिली जीत के बाद अब सबकी नजर दूसरे मुकाबले पर टिक गई है। इस मुकाबले के ठीक पहले अब रोहित ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने कहा

“सबसे अहम चीज अच्छी शुरुआत करनी होती है. अब हम इस मोमेंटम को दूसरे टेस्ट में ले जाना चाहेंगे. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें फील्ड पर उतारना बाकी है.”

पहले टेस्ट में श्रीकर भरत, ऋतुराज गायकवाड, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी शामिल नहीं थे। दूसरे टेस्ट मुकाबले में अगर रोहित शर्मा नए चेहरों को मौका देते हैं तब इस स्थिति में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को वह आराम दे सकते है। ऐसी स्थिति में नवदीप सैनी या मुकेश कुमार के साथ में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़िये : BAN vs AFG: अफगानी बॉलर की हैट्रिक पर फिरा पानी, आखिरी ओवर में 1 बॉल से बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में हासिल की जीत 

Exit mobile version