Posted inक्रिकेट

5 मुकाबलों के बाद परमानेंट ब्रेक पर जाएंगे रोहित शर्मा, दोहरा शतक लगाकर भी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी

5 मुकाबलों के बाद परमानेंट ब्रेक पर जाएंगे रोहित शर्मा, दोहरा शतक लगाकर भी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी

Rohit Sharma: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी हैं। जिसका आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद हिटमैन परमानेंट ब्रेक पर जा सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट के बाद खेलते नहीं दिखेंगे।

परमानेंट ब्रेक पर जाएंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा था जहां टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला एकदम खामोश दिखा। तो वही वनडे फॉर्मेट में टीम मैनेजमेंट ने उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई थी जो सही भी साबित हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। हालांकि, अन्य दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। टेस्ट क्रिकेट में भी उनके वाले से रन नहीं निकल रहे है। अब ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो फ्लॉप साबित होते है तो उनकी टीम से पैरामेंट छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, 16.35 Cr का तगड़ा खिलाड़ी हुआ बैन

इंग्लैंड दौरे में नहीं मिलेगा मौका

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वे इस श्रृंखला में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। जिसके बाद से ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सिलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा के चयन के मूड में नहीं हैं।

Rohit Sharma का क्रिकेट करियर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 67 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल खेले हैं। ‘हिटमैन’ शर्मा ने टेस्ट की 116 पारियों में 40.58 की औसत से 4302, वनडे की 257 पारियों में 49.17 की औसत से 10866 और टी20 की 151 पारियों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए 2 धाकड़ खिलाड़ी, गंभीर-रोहित की बढ़ी टेंशन

Exit mobile version