Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा ने भूली यारी, अब इस फ्लॉप खिलाड़ी को दोबारा नहीं देंगें प्लेइंग XI में मौका

Rohit Sharma Will No Longer Give This Player A Chance In Team India'S Playing Xi

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का विजयी अभियान जारी है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम का अगला मैच 5 नवंबर को ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक पूरे वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी कप्तानी की है. उनके मुताबिक उन्होंने अब तक की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन खेलाई है. लेकिन रोहित ने अपने दोस्त को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था.लेकिन उनके फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब कप्तान अपने दोस्त को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देंगे.

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को अब नहीं देंगे मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के जिस दोस्त के बारे में हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित और सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं। जब हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए तो रोहित ने सूर्या को टीम में मौका दिया, हालांकि सूर्या उस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ केवल 49 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देंगे. उनकी जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.

दिलचस्प हुई सेमीफइनल की रेस

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। दो और टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचना है. इस रेस में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में चौथे स्थान के लिए लड़ाई चल रही है. अगर न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच हार जाता है तो पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा. लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं होने वाला क्योंकि उनका आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ है. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ बेहद दिलचस्प हो गई है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हारिस राउफ ने बनाया वर्ल्ड कप का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 48 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का टुटा सब्र का बांध, अब प्लेइंग इलेवन में नहीं देंगे इस खिलाड़ी को एक भी मौका

Exit mobile version