Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे यादगार पारियां, जो बदल गई क्रिकेट की कहानी

Rohit-Sharma'S 5 Odi Innings Against Australia
rohit-sharma's 5 ODI innings against Australia

Rohit Sharma: टी20 फॉर्मेट, फिर टेस्ट से रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें वनडे की भी कप्तानी से भी हटा दिया गया है. अब हिटमैन शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. लेकिन आज हम आपको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उन 5 यादगार वनडे पारियों को बारे में बताएंगे जो आज भी क्रिकेट की दुनिया में याद की जाती है.

1. रोहित शर्मा – 209 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की शानदार पारी खेलकर बतौर ओपनर अपनी जगह टीम में पक्की की. इस मैच में उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक भी जड़ा और यहीं से उनके वनडे करियर की मजबूत नींव रखी गई.

2.रोहित शर्मा – 264 रन बनाम श्रीलंका (2014)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 13 नवंबर 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में करियर की सबसे बड़ी वनडे पारी खेली. उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 264 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के जड़े.

3. रोहित शर्मा – 171 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)

जनवरी 2016 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 163 गेंदों में 171 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

4. रोहित शर्मा – 208 रन बनाम श्रीलंका (2017)

साल 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 208 रन जड़े. इस पारी ने उनके “सुपर ओपनर” होने की काबिलियत को दर्ज करवाया.

5. रोहित शर्मा – 140 रन बनाम पाकिस्तान (2019)

2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 140 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस शतकीय पारी से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे पारियों

क्रमांक वर्ष विपक्षी टीम स्कोर (रन) मैच का स्थान खास बातें
1 2013 ऑस्ट्रेलिया 209 बेंगलुरू बतौर ओपनर पहली दोहरी शतकीय पारी, टीम में जगह पक्की की
2 2014 श्रीलंका 264 कोलकाता वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, 33 चौके और 9 छक्के
3 2016 ऑस्ट्रेलिया 171 पर्थ तूफानी पारी, टीम की जीत में अहम योगदान
4 2017 श्रीलंका 208 मोहाली सुपर ओपनर के रूप में प्रभावशाली प्रदर्शन
5 2019 पाकिस्तान 140 मैनचेस्टर विश्व कप के दौरान महत्वपूर्ण पारी, टीम की विजयी स्थिति सुनिश्चित की

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सामने आई फाइनल डेट

रोहित शर्मा 10 किलो वजन घटाकर कैसे हुए फैट टू फिट? जानें पूरा डाइट प्लान 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version