Rohit Sharma'S Boastful Words After The Victory Gave All The Credit For Team India'S Victory To Himself

Rohit Sharma: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को मैच नंबर-29 खेला गया। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच को टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले खेलकर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में महज़ 129 रन बनाकर सिमट गई। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में दर्ज की छठी जीत

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 229 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 101 गेंदों का सामना करके 87 रनों की एक जूझारू पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (49) ने भी ताबड़तोड़ रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। उनकी तरफ से शमी ने 4 व जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। भारत ने 100 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे पसंदीदा..’ वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम ने रोहित-विराट को लेकर कही ये बड़ी बात, जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल

“बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था”

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा। बता दें कि यह उनकी 6 मैचों में छठी जीत है। अंक तालिका में अब वह साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया की काफी मदद की। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। दरअसल मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,

“पहले 10 ओवर के बाद हम जहां थे, उसे देखते हुए केएल राहुल के साथ साझेदारी बनाना वाकई महत्वपूर्ण था। यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, इस पर बल्लेबाजी करना बेहतर होता गया, लेकिन उस जीत से खुश हूं। मेरे पास अनुभव है, यह केवल वहां जाकर अपने शॉट्स खेलने के बारे में नहीं है (परिस्थितियों और स्थिति का आकलन करने के लिए भी)। केएल के साथ वह साझेदारी बनाना मेरे लिए जरूरी था।’ मुझे अब भी लगा कि हम (आधे चरण में) 20 रन पीछे रह गए। नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, गेंद नरम हो गई और स्ट्राइक रोटेट करना भी आसान नहीं था। “

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल कप्तान, चहल-सरफराज को डेब्यू का मौका