Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा की वॉच कलेक्शन ने छोड़ा कोहली को भी पीछे, जानें 1.32 करोड़ की घड़ी के धांसू फीचर्स

Rohit-Sharmas-Watch-Collection-Left-Kohli-Behind-Know-The-Amazing-Features-Of-This-Watch-Worth-Rs-1-32-Crore

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न सिर्फ मैदान पर अपने ताबड़तोड़ खेल के लिए जाने जाते हैं, बल्कि मैदान के बाहर उनके स्टाइल और लग्ज़री लाइफस्टाइल भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी वॉच कलेक्शन में जो नया शाहकार जोड़ा है, वह है Rolex Daytona Yellow Gold with Turquoise Dial (2025 Edition) जिसकी कीमत लगभग ₹1.32 करोड़ है।

क्या है इस घड़ी की खासियत?

Rohit Sharma

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की Rolex की यह लग्ज़री घड़ी दुनिया भर के कलेक्टर्स के लिए एक ड्रीम वॉच मानी जाती है। इसकी खासियत यह है कि यह 18K येलो गोल्ड केस और ब्रेसलेट, जो इसे रॉयल और क्लासी लुक देता है टर्क्वॉइज़ ब्लू डायल, जो बेहद यूनिक और लिमिटेड एडिशन स्टाइलिंग के साथ आती है।

क्रोनोग्राफ फंक्शन, जो इस मॉडल को परफेक्ट स्पोर्ट्स वॉच बनाता है। Rolex की मशहूर Oyster Perpetual तकनीक, जो इसे वॉटर-रेसिस्टेंट और अल्ट्रा-ड्यूरेबल बनाती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के रन मशीन, कोच गंभीर ने कर लिया फैसला

कितनी है कीमत?

यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की घड़ियाँ चर्चा में आई हैं। इससे पहले वह Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar (~₹1.5 करोड़) और Royal Oak Jumbo Extra-Thin (~₹2.46 करोड़) पहने नज़र आ चुके हैं। इन दोनों घड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं। अब उनकी नई Rolex Daytona Turquoise Dial कलेक्शन में जुड़ने से यह और भी दमदार बन गई है।

विराट, हार्दिक को छोड़ा पीछे

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या दोनों ही महंगी घड़ियों के शौकीन हैं। कोहली को अक्सर Richard Mille और Rolex घड़ियों में देखा गया है, जिनकी कीमत 50 लाख से 1 करोड़ तक होती है। वहीं हार्दिक पंड्या की Patek Philippe घड़ी की कीमत करीब ₹1.32 करोड़ बताई जाती है। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह नई Rolex Daytona न सिर्फ कीमत बल्कि डिजाइन और रॉयलनेस में भी उनसे कहीं आगे निकल गई है।

रोहित शर्मा सिर्फ मैदान पर “हिटमैन” नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने स्टाइल और लग्ज़री कलेक्शन के लिए मशहूर हो चुके हैं। उनकी ₹1.32 करोड़ की Rolex Daytona इस बात का सबूत है कि वह न केवल क्रिकेट के बादशाह हैं, बल्कि फैशन और लाइफस्टाइल की दुनिया में भी उनका दबदबा कायम है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, संजू सैमसन-रिंकू सिंह बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version