IND vs BAN: टीम इंडिया को (Team India) को इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फैंस के बीच भी इस सीरीज के लिए टीम को लेकर चर्चा जोरों पर है, इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम की लिस्ट लगभग तैयार है।
इस टीम में जहां सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं कुछ युवा चेहरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
रोहित-विराट को आराम, गिल संभालेंगे कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) ODI सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
करुण नायर की वापसी, ईशान को मिलेगा मौका
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) ODI सीरीज के लिए इस टीम में सबसे बड़ा नाम करुण नायर का हो सकता है, जिन्हें लंबे वक्त बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह दी जा सकती है। करुण के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया में करुण नायर के अलावा दूसरा बड़ा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन का है, जिन्हें बतौर फर्स्ट चॉइस शामिल किया जा सकता है।
IND vs BAN सीरीज में बतौर ऑलराउंडर्स रहेंगे ये खिलाड़ी
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) ODI सीरीज में टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी पर भरोसा जताया जा सकता है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है।
तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी को जगह मिलने की संभावना है। बुमराह और शमी ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि अर्शदीप अपनी डेथ ओवर गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।
IND vs BAN एकदिनी सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया –
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
डिस्कलेमर : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सिर्फ शेड्यूल का ऐलान किया गया है। अभी तक अधिकारिक तौर पर टीम सामने नहीं आई है। ये संभावित टीम लेखक के द्वारा बनाई गई है।