Rohit-Virat-Out-Of-The-Team-India-For-The-Match-Against-Netherlands-You-Will-Be-Surprised-To-Know-The-Reason

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) विजय रथ पर सवार है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में अब तक खेले आठों मुकाबलों में जीत हासिल की है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी है। वहीं, अब रविवार को उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला खेलना है।

भारतीय टीम 16 अंकों के साथ इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं, वे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट में कुछ बदलाव कर सकता है।

नीदरलैंड के खिलाफ इन दो दिग्गजों को दिया जाएगा आराम

Rohit Sharma And Virat Kohli, Team India
Rohit Sharma And Virat Kohli

भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार 12 नवंबर को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। इन दोनों के स्थान पर कुछ ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

दरअसल, रोहित और विराट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप 2023 में टीम की सफलता में इन्होने बड़ी भूमिका निभाई है। मगर पिछले लगभग एक महीने से ये लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगा कि टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी सेमीफाइनल में फ्रेश इंटेंट के साथ मैदान पर उतरें।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

विराट और रोहित के बल्ले से जमकर निकल रहे हैं रन

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। कोहली ने 8 पारियों में 108.60 की बेहतरीन औसत से 543 रन बनाए हैं। वे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक और ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं।

वहीं, हिटमैन के बल्ले से भी जमकर रन निकल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 8 मुकाबलों में 55.25 की औसत और 122.77 के स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं। वे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस दौरान रोहित ने 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। एक ओर रोहित शुरुआती ओवर में तेज गति से रन बनाए, तो दूसरी तरफ विराट कोहली ने बीच के ओवरों में संभल कर पारी को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला