Posted inक्रिकेट

क्रिकेट का असली किंग कौन? विराट और रोहित के 5 साल के रिकॉर्ड्स ने फैंस को कर दिया हैरान

Rohit - Virat'S 5 Year Records Surprised The Fans
Rohit - Virat's 5 year records surprised the fans

Rohit – Virat: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit – Virat) पिछले एक दशक से टीम इंडिया की रीढ़ माने जाते रहे हैं। अब जबकि दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, फैंस के बीच एक ही सवाल गूंज रहा है। आखिर असली किंग कौन है? इस बहस का जवाब आंकड़े खुद दे रहे हैं।

रोहित शर्मा का दबदबा?

Virat-Rohit

साल 2021 से अगस्त 2025 तक के आँकड़ों पर नज़र डालें तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए 162 पारियों में बल्लेबाज़ी की और 5671 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 34 अर्धशतक जड़े। रोहित की सबसे बड़ी ताकत रही है उनकी निरंतरता और बड़े मौकों पर टीम के लिए खड़े होना। वर्ल्ड कप 2023 और 2024 की टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी में उनका योगदान यादगार रहा। हालांकि, रोहित ने 2024 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6……पृथ्वी शॉ ने मैदान में मचाया कोहराम, सिर्फ 153 गेंदों पर जड़ डाले 244 रन

विराट कोहली का हाल!

वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली ने इसी अवधि में 149 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 5313 रन बनाए। उन्होंने रोहित से 23 पारियां कम खेलीं, लेकिन फिर भी 12 शतक और 35 अर्धशतक के साथ दमदार प्रदर्शन किया। विराट की खासियत बड़े रन चेज़ में शानदार रिकॉर्ड रहा। हालांकि कुल रनों के मामले में वो रोहित से पीछे रह गए, लेकिन शतक और अर्धशतक की गिनती उन्हें बराबरी पर खड़ा कर देती है।

कौन है असली किंग ?

अगर सिर्फ रन बनाने की बात करें तो हिटमैन रोहित शर्मा आगे नज़र आते हैं। लेकिन अगर शतक – अर्धशतक के रेशियो और कम पारियों में रन बनाने की क्षमता देखें तो किंग कोहली पीछे नहीं। यानी कि पिछले पांच साल में असली बादशाह का फैसला आंकड़ों से कम और नजरिए से ज़्यादा तय होता है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit – Virat) दोनों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। रोहित ने कप्तान और बल्लेबाज़ दोनों रूपों में चमक बिखेरी, तो विराट ने अपने जुनून से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। फैंस चाहे जिसे भी असली किंग मानें, सच यही है कि पिछले पांच साल भारतीय क्रिकेट पर इन दोनों दिग्गजों का ही राज़ रहा है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version