Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें आरसीबी ने दो रन से जीत दर्ज कर ली है। इस सीजन आरसीबी की यह आठवीं जीत है। इस जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बेहद खुश दिखे और उन्होंने अपने खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। तो आइए जानते हैं जीत के बाद क्या बोले रजत पाटीदार…..
जीत के बाद खुश नजर आए Rajat Patidar
चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन ने कहा कि,‘यह एक कड़ा मैच था लेकिन जिस तरह से हमारे बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है। जिस तरह से गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, वह जबरदस्त था। आगे उन्होंने यश दयाल पर बात करते हुए कहा कि,’वह टीम का मुख्य गेंदबाज है, वह डेथ ओवरों में विशेषज्ञ है, यश को आखिरी ओवर देने का स्पष्ट विचार था। पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उसके लिए खुश हूं। मुझे सुयश पर भी भरोसा था, अब तक वह आरसीबी के लिए अच्छे ओवर फेंक रहा है।’
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मारी बाजी, घर बुलाकर सीएसके की 2 रन से उतारी इज्जत
इन खिलाड़ियों की तारीफ
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रजत (Rajat Patidar) ने कहा कि,‘वह निर्णय 50-50 था, लेकिन मैंने अपने गेंदबाज का समर्थन किया और वह अच्छा आया। आगे उन्होंने शेफर्ड पर बात करते हुए कहा कि,’सीधे बड़े छक्के मारना आसान नहीं है, उसके पास शक्ति और कौशल है। मैं उसके लंबे छक्कों का आनंद ले रहा हूँ।’
इसके अलावा पाटीदार ने एनगिडी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘वह काफी अनुभवी गेंदबाज है और उसने बहुत सारी सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेली है और मुझे उस पर भरोसा है। शीर्ष पर होना सकारात्मक है, हम योग्यता के लिए लक्ष्य नहीं बना रहे हैं, तीन मैच अधिक महत्वपूर्ण हैं और हम तीनों मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। (इस पर कि क्या वे आज रात पार्टी करेंगे) थोड़ा सा लेकिन आखिरी में मैं करूँगा [थोड़ी सी पार्टी करेंगे लेकिन अंत में]।’