Posted inक्रिकेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद कुछ इस अंदाज में आरसीबी ने मनाया ड्रेसिंग रूम में जश्न, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद कुछ इस अंदाज में आरसीबी ने मनाया ड्रेसिंग रूम में जश्न, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का पांचवा मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI) के बीच खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस महा मुकाबले में बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने घाकड़ प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दे दी। इस जीत में विराट कोहली की बेहतरीन पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोहली ने इस मैच में 82 रन बनाए। वहीं जीत के बाद RCB के सभी प्लेयर ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

RCB ने शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की इस शानदार जीत के बाद RCB के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ही एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बेहद ही खास अंदाज में जश्न मनाया और सबको आगामी मैचों के लिए एक नई सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान की।

वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान प्लेसिस ने ड्रेसिंग रूम में एक चार्ट बना रखा है और सभी खिलाड़ियों को दिखा कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। जिसके बाद सारे खिलाड़ियों ने एकसाथ मिलकर जोश में नारेबाजी माहौल बना दिया। टीम का ड्रेसिंग रूम RCB-RCB-RCB के नारों से गूंज उठा।

कोहली के साथ की शानदार पार्टनरशिप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली भी बहुत इन्जॉय कर रहे हैं। ध्यान दिला दें कि कल खेले गए मैच में RCB को मिली जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस की पार्टनर्शीप ने भी निभाई। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए कुल 148 रन की साझेदारी की, यह साझेदारी आईपीएल 2023 की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी बन चुकी है। ये दोनों जब क्रीज पर मौजूद थे तो दोनों खिलाड़ियों के बीच कमाल का तालमेल भी देखने को मिला। वहीं इसी जीत के साथ ही RCB की टीम ने इस आईपीएल में शंखनाद कर दिया।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: ट्रेंट बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को किया क्लिन बोल्ड तो चहल की पत्नी धनश्री ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली ने जोफ्रा आर्चर की रफ्तार के साथ किया खिलवाड़, आगे बढ़कर जड़ा दनदनाता फ्लैट SIX, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version