Posted inक्रिकेट

RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, इन बड़े खिलाड़ियों से सजी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Rr Vs Dc: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, इन बड़े खिलाड़ियों से सजी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। यह टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला होगा। दोनों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दिन में पूरे 3:30 बजे से खेला जाने वाला है। इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना तीसरा मैच खेलने जा रही है। टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स अब तक एक मैच जीत चुकी है, वहीं दिल्ली अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। हाल ही में मैच का टॉस हुआ और दिल्ली ने इसे जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

दिल्ली ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि असम के मैदान की ये पिच उम्मीदों से थोड़ी अलग है और शाम के समय में ओस भी गिरती हैं। शायद यही कारण है दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहती हैं। लेकिन, इस मैच (RR vs DC) में टॉस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम रहा है और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का निर्णय ले लिया है।

अवगत करवाते चलें कि आईपीएल में अब तक राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) की टीमें कुल 26 बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मैचों में दोनों ही टीमें एकदम ही बराबरी पर रही हैं, यानी की राजस्थान और दिल्ली ने अब तक यहाँ कुल 13-13 मैच जीते हैं। दोनों का ही जीत प्रतिशत लगभग 50-50 का रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गौरतलब है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घातक व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोश बटलर के साथ ही मैदान में उतरने वाली हैं, पहले खबर थी कि वे इस मैच से बाहर रहेंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग को निर्धारित करना थोड़ा तो कठिन था। लेकिन, दोनों टीमों ने अपना-अपना खेल सजा लिया है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11:  जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11:  डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

 

इसे भी पढ़ें:-

“इसे क्यों खिलाते हैं खेलना भी नहीं आता” सुनील गावस्कर ने इस बल्लेबाज को लगाई लताड़

CSK से भिड़ंत से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर बुरी तरह हुए चोटिल, रोहित की बढ़ी मुश्किलें

Exit mobile version