Posted inक्रिकेट

14 साल के वैभव ने निकाला गुजरात टाइटंस का दम, राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से चटाई धूल

Vaibhav'S Century Helped Rajasthan Royals Break The Fort And Beat Gujarat Titans By 8 Wickets

RR vs GT: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक की मदद से 8 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर ने अपने युवा बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन के दम पर यह मैच अपने नाम कर लिया है।

वैभव-जायसवाल की तूफानी पारी

Rr Vs Gt

गुजरात टाइटंस (RR vs GT) द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए और 25 गेंदों के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर आ गई।

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक और यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में गुजरात टाइटंस को 8 विकेटों से हरा दिया है। वैभव ने 38 गेंदों में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने 40 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली।

दोनों के बीच 166 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी कर गुजरात की कमर तोड़ दी। जिस वजह से राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ की उम्मीदों की बरकरार रखा है। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…14 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला सैकड़ा

गिल-बटलर की पारी गई बेकार

Rr Vs Gt

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (RR vs GT) ने कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 93 रन की साझेदारी हुई। महीश तीक्षणा ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल को जोस बटलर का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रन जोड़े। कप्तान गिल 50 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां पचासा भी है। उन्हें भी तीक्षणा ने ही अपना शिकार बनाया।

बटलर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। उनके नाम 819* रन दर्ज हो गए हैं। इस मैच में राहुल तेवतिया नौ रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहरुख खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, गुजरात के लिए महीश तीक्षणा ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…14 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला सैकड़ा

Exit mobile version