RR vs KKR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता के स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। टॉस हारकर राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी। केकेआर के स्पिनर्स के सामने राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया।
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता के स्पिनर्स का कहर
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स का जलवा भले हो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं दिखाई दिया, लेकिन राजस्थान (RR vs KKR) के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान पर केकेआर के स्पिनर्स ने जमकर कहर बरसाया है। केकेआर के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली इस मैच में हीरो साबित हुए है। जिन्होंने मिलकर राजस्थान के खिलाफ चार विकेट झटके। दोनों ने अपने 8 ओवरों में सिर्फ 40 ही रन खर्च किए और केकेआर की टीम को 151 रनों पर ही ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मोहम्मद शमी, ईशान किशन – श्रेयस अय्यर की वापसी, रोहित – विराट का भी डिमोशन
केकेआर के सामने राजस्थान के बल्लेबाज फेल
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान (RR vs KKR) की टीम कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 151 रन ही बना सकी। उनका कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। राजस्थान के लिए ज्यादा 33 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए। उनके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 29 रन बनाकर आउट हुए। आरआर के लिए रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया। कोलकाता के चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के अलावा वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा के हाथों दो कामयाबी मिली।
RR vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोइन अली, रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: 24 साल के युवा खिलाड़ी को मिला IPL में धमाल मचाने का इनाम, बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड में मिली एंट्री