Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4,4,……24 वर्षीय बल्लेबाज ने जमकर उड़ाए चौके छक्के, गेंदबाजों का नानी याद दिलाते हुए महज इतनी गेंदों में जड़ दिए 70 रन

Rr Vs Pbks 24-Year-Old Batsman Created A Storm In The Field, Scored 70 Runs In Just These Many Balls

RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का एक बार फिर से आगाज हो गया है। आज रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीमें आमने- सामने हैं। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा है। इस दौरान पंजाब के एक युवा बल्लेबाज से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान में तबाही मचा दी है। आपको बता दें, इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 रन की शानदार पारी खेली। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी……

24 वर्षीय बल्लेबाज का मैदान में आया तूफान

Rr Vs Pbks

दरअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज निहाल वढेरा हैं। आपको बता दें, निहाल ने आज रविवार को राजस्थान (RR vs PBKS) के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स की डूबती नैया को संभाला। लेफ्ट आर्म बैटर ने शुरुआत में सधी हुई बल्लेबाजी की। हालांकि बाद में निहाल के बल्ले से छक्के-चौके देखने को मिले। उन्होंने 189 की स्ट्राइक रेट से 70 रन की तूफानी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: KL-अक्षर को झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर! दिल्ली कैपिटल्स के दो नए चेहरे टीम में हुए शामिल

छक्के-चौकों की मदद से जड़ डाले 70 रन

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज निहाल वढेरा ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने आउट होने से पहले 37 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। साथ ही वढेरा का स्ट्राइक रेट 189.18 का रहा। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह शिमरन हेटमायर के हाथों अपना विकेट थमा बैठे।

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

24 वर्षीय निहाल वढेरा के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 31 मुकाबले खले है। इसकी 26 पारियों में 27.39 की औसत और 147.19 की स्ट्राइक रेट से वह 630 रन बनाने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन है। इस संस्करण उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 35 की औसत और 157.30 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6….. भोलेनाथ के सबसे बड़े भक्त बांग्लादेशी क्रिकेटर ने रचा कीर्तिमान! सिर्फ इतनी सी गेंदों में खेली 274 रन की पारी

Exit mobile version