Posted inक्रिकेट

“गब्बर ने लगाई दहाड़” पंजाब के बल्लेबाजों ने की राजस्थान के गेंदबाजों की कुटाई, जोड़े 197 रन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन 

&Quot;गब्बर ने लगाई दहाड़&Quot; पंजाब के बल्लेबाजों ने की राजस्थान के गेंदबाजों की कुटाई, जोड़े 197 रन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन 

आज बुधवार 05 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) आईपीएल के 16वें सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रही है। इन दोनों टीमों की मैच में कांटे की टक्कर भी देखने को मिल रही है। मैच में राजस्थान के कप्तान संजु सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने पारी की शुरुआत की है। धवन जहाँ पारी को संभालकर आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रभसिमरन ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

170 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे

RR vs PBKS: आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में अपने बल्ले से आग उगली है। उन्होंने अपनी इस पारी में 170 के स्ट्राइक रेट से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं। उनकी इस पारी ने राजस्थान के गेंदबाजों की कमर सी तोड़ दी हैं। ये धाकड़ बल्लेबाज इस मैच में 34 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुआ। जिसके बाद कप्तान ने मोर्चा संभाल लिया।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 197 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस पारी में टीम के कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए। जीतेश शर्मा ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 26 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं राजस्थान की ओर से युजवेन्द्र चहल ने इस पारी में 1 विकेट लिया। अंत में पंजाब का स्कोर 197/4 रहा।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

https://twitter.com/probo_india/status/1643647283173687296?s=20

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: अक्षर पटेल ने एक हाथ से लगाया छक्का जिससे ऋषभ पंत भी खुर्सी से उठकर झूम उठे और उनको आई अपने शॉट की याद

IPL 2023 के इन 16 खिलाड़ियों का विश्व कप खेलना तय! अपने प्रदर्शन से मचा रहे तहलका

Exit mobile version