Posted inक्रिकेट

RR vs RCB: Virat Kohli ने फैंस की उम्मीद को एक बार फिर से तोड़ा, ओपनिंग जिम्मेदारी में भी फ्लॉप रहा कोहली का बल्ला

Virat Kohli

इंडियन प्रीमियल लीग के 15वें सीजन को एक महीना पुरा हो गया है। जहां आज इस सीजन का 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (RCB vs RR) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान टीम ने रियान पराग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 144 रन बनाए और RCB को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया।

वहीं आरसीबी टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए Virat Kohli ज्यादा समय तक क्रीच पर नहीं टिक पाए। एक बार फिर से उन्होंने फैंस की उम्मीद पर पानी फैर दिया। वहीं Virat Kohli के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

ओपनिंग करते हुए भी नहीं चला Virat Kohli का बल्ला

दरअसल आईपीएल के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए थे। जहां इस सीजन में कोहली पहली बार नंबर 1 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, तो वहीं इस बार भी ये फ्लॉप साबित हुए।

बता दें इस मैच में जहां Virat Kohli को अनुज रावत को टीम से ड्रॉप कर उकी जगह बल्लेबाजी करने का मौका दिया था, वहीं विराट कोहली पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वह महज 9 रन बना कर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर खिल्लीयां उड़ा रहे है।

Virat Kohli को देख फैंस का रिएक्शन हुआ वायरल

दरअसल इस मैच में स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे Virat Kohli के और आरसीबी टीम के फैंस विराट कोहली को सपोर्ट करने आए थे। जहां फैंस ने हाथों में पोस्टर पकड़े थे, जिसमें लिखा था ‘विराट नो डक ओनली 100’ । बता दें फैंस को इस मैच में विराट को ओपनिंग करते हुए बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोहली 9 रन बनाकर रियान पराग के कैच आउट से सभी फैंस का दिल तोड़ते हुए पवेलियन लौट गए। इसी बीच कुछ लोग विराट का समर्थन कर रहे है तो वहीं कुछ लोग उनका प्रदर्शन देख उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

 

Exit mobile version