Posted inक्रिकेट

 RRR एक्टर राम चरण से सचिन तेंदुलकर ने की खास मुलाकात, फॉर्मूला ई-रेस की तैयारियों में दोनों ने लिया बढ़ – चढ़ कर हिस्सा, वायरल हुई तस्वीरें

Rrr फिल्म के एक्टर Ram Charan और क्रिकेटर Sachin Tendulkar दिखे एकसाथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल∼
RRR फिल्म के एक्टर Ram Charan और क्रिकेटर Sachin Tendulkar दिखे एकसाथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल∼

RRR फिल्म के एक्टर Ram Charan और क्रिकेटर Sachin Tendulkar दिखे एकसाथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल∼

Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर आए दिन अपने फैंस के साथ मुलाकात करते रहते हैं। इस बार सचिन तेंदुलकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार से मुलाकात करते हुए नज़र आए हैं। आपको बता दे सचिन तेंदुलकर फॉर्मूला ई-रेस के सिलसिले में हैदराबाद पहुँचे हुए थे। वहाँ उन्होंने मशहूर फिल्म RRR के अभिनेता रामचरण (Ram Charan) से मुलाकात की। रामचरण के अलावा वहाँ आनंद महिंद्रा भी मौजूद थे। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आनंद महिंद्र से भी मुलाकात की।

पहली बार होगी फॉर्मूला ई रेस

 

बता दें कि हैदराबाद में भारत पहली बार फॉर्मूला ई इवेंट की मेजबानी करते हुए नज़र आ रहा है। इस रेस का आयोजन हैदराबाद के हुसैन सागर और एनटीआर मार्ग पर स्थापित स्ट्रीट सर्किट में किया गया है। इस दौरान की सचिन तेंदुलकर, रामचरण और आनंद महिंद्रा की ढे़र सारी तस्वीरें भी ली गई। एक्टर रामचरण और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने-अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कुछ तस्वीरें भी साझा करते हुए नज़र आए हैं। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अब तक सचिन तेंदुलकर के पोस्ट को 10 हजार लोगों ने लाइक कर दिया है।

अश्विन, जडेजा और रोहित को सचिन ने RRR कहा

Rrr फिल्म के एक्टर Ram Charan और क्रिकेटर Sachin Tendulkar दिखे एकसाथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल∼

आपको बता दें नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच हुआ था। भारत के शानदार जीत के बाद 10 फरवरी को सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट के माध्यम से रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को RRR बताते हुए नज़र आए थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह बताया कि रोहित, रवींद्र और रविचंद्रन की तिगड़ी ने टीम इंडिया को टेस्ट जिताया। वहीं रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की। अश्विन और जडेजा ने ज़रूरी विकेट दिलवाने में मदद करवाई।

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

“कर दिया सत्यानाश”, अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Exit mobile version