Mohammad Rizwan: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच मैच नंबर-26 खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। उनकी टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है। इमाम उल हक 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनके जाने के बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) बल्लेबाजी करने आए हैं। हालांकि मैदान पर आते ही उनकी भिड़ंत साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यान्सन के साथ हो गई। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
रिजवान (Mohammad Rizwan) की मार्को यान्सन से भिड़ंत

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) का विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। टॉस जीता था पाकिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बैटिंग करना सही समझा। हालांकि उनका यह फैसला जल्दी ही उनके लिए गलत साबित हुआ। पहले अब्दुल्ला शफीक और फिर इमाम उल हक केवल 38 रनों के स्कोर पर चलते बने। इन दोनों के जाने के बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) खेलने उतरे। हालांकि उन्होंने आते ही मार्को यान्सन के साथ झगड़ा मोल लिया। दरअसल साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने गेंद फेंकने के बाद रिजवान (Mohammad Rizwan) से कुछ कहा। इसकी शिकायत पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अंपायर भी की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Words exchange between Rizwan and Jensan
What response by Rizu❤️😍#PAKvSA pic.twitter.com/E5SwIqLzVB— Faissi Malik (@Faissi__) October 27, 2023
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान!, रोहित-विराट समेत 5 दिग्गज हुए बाहर, इन 11 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल में पाकिस्तान की टीम

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और पाकिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। पहले अब्दुल्ला शफीक 9 रन बनाकर चलते बने। उनके जाने के ठीक बाद इमाम उल हक भी 12 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। एक छोड़ पर इस समय कप्तान बाबर आजम का साथ देने के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) मौजूद हैं।
बीच वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ की कोच पद से हुई छुट्टी, इस दिग्गज को मिलने जा रही टीम इंडिया की कमान