Russia Ukraine War: दुनियाभर में अपनी भविष्यवाणी के लिए मशहूर बाबा वेंगा (Baba Vaenga ) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल इन दिनों रुस और यूक्रेन के बीच युध्द जारी है। रुस को यूक्रेन पर हमला बोले हुए तीन दिन बीत चुके हैं। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी याद आ रही है, जिसमें उन्होंने पुतिन (Putin) और रूस को लेकर बड़ी बात कही थी।
दबंग नेता के तौर पर उभरे पुतिन
आपको बता दें कि, बाबा वेंगा अपनी बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी को लेकर दुनियाभर में पहचाने जाते हैं। उन्होंने कई ऐसी भविस्यवाणियां की है, जिनमें से कुछ सच हुई हैं तो कुछ नहीं, लेकिन उन्होंने जो बात रुस और पुतिन को लेकर कही थी, वह बिल्कुल सच साबित हो रही है। बता दें कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दबंग नेता के तौर पर उभर का सामने आए हैं। पिछले तीन दिन से रुसी सेना यूक्रेन (Russia Ukraine War) पर लगातार बम बारी किए जा रही है।
रुस और पुतिन को लेकर की थी ये भविष्यवाणी
गौरतलब है कि, भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने रुस और पुतिन को लेकर कहा था कि, एक वक्त आएगा जब रूस पूरी दुनिया पर हुकूमत करेगा। उन्होंने आगे कहा कि था कि अमेरिका और यूरोप रूस के आगे कुछ नहीं होगे। बाबा वेंगा ने कहा था,”रूस सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा, सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा। सिर्फ़ एक चीज को कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा- व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान। कोई रूस को नहीं रोक पाएगा।” बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप उस वक्त बंजर जमीन की शक्ल में तब्दील हो जाएगा।
कौन हैं बाबा वेंगा?
साल 1911 में बुल्गारिया में जन्म लेने वाले बाबा वेंगा का असली वेंगेलिया पांडेव गुश्तेरोवा है। बाबा वेंगा के साथ 12 वर्ष की उम्र में एक बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल एक खतरनाक तूफान की वजह उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा की भले ही आंखे चली गई थीं लेकिन उनकी दूरअंदेशी उन्हीं के पास थी और आज वो इस दुनिया में ना रहते हुए भी लोगों को वक्त-वक्त पर याद आते रहते हैं। उनका देहांत 85 साल की उम्र में यानी साल 1996 में हो गया था। उन्होंने अपने जीवन काल के दौरान 5 हजार से भी ज्यादा भविष्यवाणी की हैं, जिनमें बहुत सारी सच भी साबित हुई हैं।