Ruturaj Gaikwad Became Leader Of Team India In Asian Games 2023 Shikhar Dhawan Out See The Squad

Team India: भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है। जो कि चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर 2023 से शुरू होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान भी कर दिया गया है। बता दें कि युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। आइए एक नजर डालें भारतीय टीम के ऊपर।

एशियन गेम्स में टीम इंडिया पर होंगी निगाहें

Asian Games 2023

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बीसीसीआई इसकी तैयारी को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। उसी के तहत BCCI एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेज रही है। इसमें सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी होंगी कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने लिया बड़ा फैसला, युवराज सिंह को बनाया टीम का मेंटर!

ऋतुराज गायकवाड़ को मिली टीम की कमान

Ruturaj Gaikwad

बीसीसीआई ने इस साल एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेजने का ऐलान किया। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा। एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम का ऐलान कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं टीम में शिवम दूबे की भी वापसी हुई है। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौका नहीं दिया गया है। आइए एक नजर डालें एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम पर।

एशियन गेम्स में भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

टीम इंडिया (Team India): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाई:

यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, साईं सुदरसन।

 

5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2023 में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब