Ruturaj Gaikwad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में एक और धमाकेदार मुकाबला खेला गया। महाराष्ट्र और विदर्भ की टीमें इस मैच में आमने-सामने थी। महाराष्ट्र ने इस मैच को 8 विकेटों से रौंद डाला। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में महाराष्ट्र ने महज 16.1 ओवर में ही लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनकी जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिन्होंने शानदार शतक जड़ अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी।
महाराष्ट्र ने दर्ज की शानदार जीत

मोहाली में 25 अक्टूबर को महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था महाराष्ट्र की टीम ने और उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी विदर्भ की टीम ने 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र को उनके सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और केदार जाधव (42) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। गायकवाड़ ने बेहतरीन शतक लगाया। इन पारियों के दम पर महाराष्ट्र की टीम ने 23 गेंद रहते ही इस मैच को 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जड़ा शानदार शतक

टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के सितारों की अगर बात होगी तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम इसमें जरूर आएगा। इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी को लोहा मनवाया है। एक बार फिर यह 26 वर्षीय खिलाड़ी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज 49 गेंदों में शतक ठोक दिया। गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 51 गेंदों पर 102 रनों की पारी में 11 चौके और 6 छक्के ठोके। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें