आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से रनों की तबाही लाने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर आ चुके हैं। वहीं गिल को देश और विदेश में तमाम बड़े और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और माईक हसी जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के नाम भी नाम शामिल हैं। अब इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्वी तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने गिल को लेकर बड़ी बात कह दी है।
गिल को वसीम नहीं मानते कोई स्टार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का भविष्य स्टार नहीं मानते हैं, बल्कि वे चैन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने आने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को ही भारत का भविष्य स्वीकार करते हैं। ऋतु ने भी इस आईपीएल में सबको बेहद ज्यादा प्रभावित किया है।
वसीम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में गायकवाड़ को लेकर कहा कि वह दबाव में एक उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ आया था। उसके साथ प्लस पॉइंट यह है कि वह शारीरिक रूप से बहुत फिट है। वह एक बहुत अच्छा फील्डर भी है और युवा भी है। ऋतुराज गायकवाड़ का भारतीय क्रिकेट में उज्ज्वल भविष्य है। जिस फ्रेंचाइजी के लिए वह खेलता है, उसके साथ ही।
WTC फाइनल का गवां दिया चांस
गौरतलब है कि गायकवाड़ को आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल होना था, लेकिन कथित तौर पर वह अपनी शादी में व्यस्त होने के कारण नहीं जा सके। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में स्टेंड बाई खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। आईपीएल 2023 में ब्रेकआउट खिलाड़ियों ने उनकी जगह ली। ऋतु ने आईपीएल में अपने ब्रदर्शन ने महफ़िल लूट ली। पहले ही मैच में उन्होंने 91 रन बनाकर अपने इरादे भी स्पष्ट किए थे।
इसे भी पढ़ें:-