Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,… ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के गेंदबाजों का बनाया भूत, तूफानी अंदाज में महज इतने गेंदों में लगाई सेंचुरी

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक ऐसी शैली के बल्लेबाज माने जाते हैं जो अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए बड़े-बड़े कारनामे करने की काबलियत रखते हैं. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेली है.

आज हम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के ऐसी ही एक शानदार तूफानी शतक की बात करने जा रहे हैं जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नाबाद शतक लगाकर जमकर चौके- छक्के लगाए जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. उन्हें आउट करने की लाख कोशिश की गई लेकिन इस मुकाबले में कोई भी गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले पाया.

Ruturaj Gaikwad: तूफानी अंदाज में लगाई सेंचुरी

हम यहां ऋतुराज गायकवाड़ के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने आईपीएल 2021 में अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए लगाया था. उन्होंने 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी पारी के दौरान ऋतुराज ने 9 चौके और पांच छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 168.33 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.

इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस कदर कहर मचाया कि उनके बाद फाफ डुप्लेसिस (25 रन), सुरेश रैना (3 रन) और मोईन अली (21 रन) बनाकर आउट हो गए लेकिन ऋतुराज गायकवाड का विकेट कोई भी नहीं ले पाया जिन्होंने अबू धाबी के मैदान पर इस तरह शॉर्ट लगाए कि गेंदबाज भी उनके आगे नतमस्तक नजर आए. हालांकि इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ी ही मजबूती से इस मुकाबले में उतरने का काम किया जिस कारण चेन्नई सुपर किंग की टीम पिछड़ गई.

सात विकेट से जीती राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस रोचक मुकाबले की अगर बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां चेन्नई सुपर किंग ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाएं. इसके जवाब में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 17.3 ओवर में ही टीम ने 3 विकेट खोकर 190 रन बनाया और 7 विकेट से चेन्नई को इस मुकाबले में हरा दिया.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आए जिसका नतीजा टीम के पक्ष में गया. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी टीम के लिए जो 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जहां यह मुकाबला हार कर भी ऋतुराज अपनी टीम के लिए हीरो बन गए.

Read Also: नहीं रुक रही बेवफाई, पति ने पढ़ा-लिखाकर बनाया टीचर, अपने से आधे उम्र के प्रेमी संग महिला फरार

Exit mobile version