Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज प्रस्तावित है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड की अगुवाई में 15 सदस्यी स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। वहीं भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है। ऐसे में फैंस के बीच इस तरह की चर्चा की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड क्या हो सकती हैं? टीम इंडिया का कप्तान कौन हो सकता है।आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टी20 सीरीज

भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच होने वाली यह सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है। इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर 2023 को खेला जाएगा,सीरीज का दूसरा मैच 26,तीसरा मैच 28 नवंबर,चौथा मैच 1 दिसंबर और पांचवां मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। यह श्रृंखला दोनों देशों के लिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है।
यह भी पढ़ें,,वनडे फॉर्मेट में छेड़छाड़ करने वालों पर बुरी तरह बौखलाए वीरेंद्र सहवाग, ICC और BCCI को लताड़ते हुए दे डाला ऐसा बयान
इस तरह हो सकता है Team India का संभावित स्क्वॉड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5टी20 मैचों की सीरीज से पहले ही टी 20 में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हार्दिक पांड्या चोटिल है। ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन करेगा? इस बात की चर्चा भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से हो रही है। सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इनकी अगुवाई में एशियन गेम्स और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।आइए देखते है,इस सीरीज में भारतीय टीम की संभावित स्क्वॉड क्या हो सकती है?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान),यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,शिवम दुबे,रिंकू सिंह,जीतेश शर्मा,प्रभसिमरन सिंह, वॉशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई,आर साई किशोर,अर्शदीप सिंह,मुकेश कुमार, उमरान मालिक,आवेश खान,शाहबाज अहमद
यह भी पढ़ें,,फैंस को मिली बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस