Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनमें सबसे अधिक दो खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। यशस्वी जयसवाल-ऋतुराज गायकवाड़, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत से ढेरों रन बनाए। उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। यशस्वी जयसवाल को टेस्ट टीम में जगह मिली है। बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी ने टेस्ट में ऋतरुराज (Ruturaj Gaikwad) की हमेशा के लिए छुट्टी कर दी।
यशस्वी जयसवाल का शानदार डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने पर्दापण मैच में ही डबल सेंचुरी जड़ने से चूक गए। जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने पहले मैच के फॉर्म को लगातार दूसरे मैच में भी बरकरार रखा। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 57 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी इन पारियों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का भविष्य काफी उज्जवल है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक इस भारतीय खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास
ऋतुराज गायकवाड़ का करियर हो जाएगा खत्म

टीम इंडिया में हर साल अच्छे होनहार खिलाड़ी आते हैं जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाते हैं। पिछले कुछ सालों में दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई। यशस्वी जयसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस का इनाम मिला और इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल किया गया। यशस्वी जयसवाल को दोनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने चयन को सही ठहराते हुए एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को यशस्वीय जयसवाल के चलते खेलने का मौका नहीं मिल सका। जयसवाल के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए आगे की राहें मुश्किल हो गई हैं।