Posted inक्रिकेट

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की जमकर कुटाई, तीसरे टी20 में 5 विकटों से हराकर सुपड़ा किया साफ 

Sa Vs Aus Australia Clean Sweep South Africa By 5 Wickets In Third T20

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच कल (03 सितंबर 2023) टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के घरेलू ग्राउन्ड डरबन के किंग्समीड के मैदान पर खेला गया था। मेहमान टीम ने तीसरा मैच भी जोरदार तरीके से अपने नाम कर इस सीरीज में भी साउथ अफ्रीका का सुपड़ा साफ कर दिया। वहीं तीसरे टी20 मैच की बात करें तो कंगारू टीम के जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) रहे, जिन्होंने 91 रनों की खतरनाक पारी खेली। अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच 5 मैचों की ओडीआई सीरीज की शुरुआत आने वाली 07 सितंबर से होने वाली है।

साउथ अफ्रीका की बैटिंग में दिखी जान

Sa Team

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेले गए इस तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लिया। लेकिन, पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और पहले 2 विकेट मात्र 12 रनों पर ही गंवा दिए। मगर उसके बाद सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स तथा खुद कप्तान एडेन मार्करम के बीच 58 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिससे टीम मैच में बन सकी।

हेंड्रिक्स ने 42 और मार्करम ने टीम के लिए 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद पारी को अंजाम तक डोनावन फरेरा की अद्भुत 21 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने पहुँचाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने मजबूत लक्ष्य भी रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबोट ने एक बार फिर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर टीम को संकट से निकाला। 191 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी था।

ट्रेविस हेड का तूफान

Travis Head

191 रनों का लक्ष्य के पीछे कंगारुओं की शुरुआत बहुत ही बेकार हुई। पारी की पहली गेंद पर मैथ्यू शार्ट आउट हो गए। मगर उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 15 रनों की छोटी पारी खेली। मात्र 43 रनों पर ही 2 विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड तथा जोश इंग्लिश ने ताबड़तोड़ शॉट ठोके और 85 रनों की साझेदारी की थी। जोश इंग्लिश ने 22 बॉल पर 42 रन बनाए। तो वहीं दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड ने 91 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। जिसमें 8 चौके तथा 6 छक्के भी शामिल रहे। वहीं आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 37 रनों की पारी खेल मैच को वहीं खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18 ओवर खत्म होने से पहले इस मैच को अपने नाम कर लिया। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड तथा सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब मिचेल मार्श को मिला।

 

इसे भी पढ़ें:-

टीम इंडिया एशिया कप 2023 से बाहर! नेपाल के खिलाफ होने वाला मैच हुआ रद्द, बड़ी वजह आई सामने 

एशिया कप से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ी टीम इंडिया की कोचिंग, आनन-फानन में वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया नया हेड कोच

Exit mobile version