SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला बुधवार, 30 अगस्त को डरबन में खेला गया। हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को पहले टी20 में करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मैच 111 रन के बड़े अंतर से जीता। इसके साथ ही कंगारू टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी जीत के हीरो उनके कप्तान मिचेल मार्श ही रहे। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए प्लेयर प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया के बनाया विशाल स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, जो उनके लिए काफी गलत साबित भी हुआ। पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाहि करते हुए मेजबानों के होश उड़ा दिए। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर यहां तक पहुंचाने में मिचेल मार्श का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 92 रन बनाए। मार्श ने 187 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा टिम डेविड ने भी 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिजाद विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जी को भी 1-1 विकेट मिला।
सस्ते में ढेर हो गए प्रोटियाज

227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से फ्लॉप रही। 8.4 ओवर में 69 के स्कोर तक मेजबानों की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स के अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। उन्होंने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और पूरी टीम 15.3 ओवर में ही 115 रन बनाकर आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांघा ने 4 विकेट झटके। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को भी 3 सफलताएं मिली। स्पेंसर जॉनसन ने 2 और सीन एबॉट ने भी 1 विकेट चटकाया। इस तरह से कंगारुओं ने पहले टी20 को आसानी के साथ 111 रन से अपने नाम किया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 1 सितंबर को डरबन में ही खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल