SA vs AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) अगस्त-सितंबर में द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 3 टी20 व 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रंखला की शुरुआत 30 अगस्त को होगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं इसी बीच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने भी बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया। स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है बेबी एबी यानि डेवाल्ड ब्रेविस की। 20 साल के इस युवा खिलाड़ी को पहली बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा रहेगा कार्यक्रम
30 अगस्त से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) टीम 3 टी20 व 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस दौरे के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया था। दोनों पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 1 सितंबर को, एवं तीसरा टी20 मैच 3 सितंबर को खेला जाएगा। इस श्रंखला के खत्म होने के बाद दोनों के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज होगी। पहला वनडे 7 सितंबर को, दूसरा वनडे 9 सितंबर को, तीसरा वनडे 12 सितंबर को, चौथा वनडे 5 सितंबर को व पाचवां व आखिरी वनडे 17 सितंबर को खेला जाएगा।
बेबी एबी को मिला डेब्यू करने का मौका
साउथ अफ्रीका ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के साथ 3 टी20 व 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है। बात करें टी20 सीरीज की तो डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को पहली बार अंतराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। डेवाल्ड ब्रेविस (Dewalad Brevis) पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर रहे थे। इसके अलावा टी20 सीरीज में क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबादा व एनरिक नॉर्खिए को आराम दिया गया है। बता दें कि ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में वापस टीम का हिस्सा हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:
टी20 टीम:
एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स और रस्सी वैन डेर डुसेन।
वनडे टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।
क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम