SA vs BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मैच नंबर-23 खेला जा रहा है। बांग्लादेश टीम में शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। इस मुकाबले की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रीजा हेंड्रिक्स केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने उनका विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने रितिक रौशन के अंदाज में इसका जश्न मनाया।
शोरिफुल इस्लाम ने रितिक रौशन के अंदाज में मनाया जश्न

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले खेलते हुए उन्हें पहला झटका 33 के स्कोर पर लगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह केवल 12 रनों का ही योगदान दे सके। अपनी टीम को पहली सफलता दिलाने के बाद शोरिफुल ने खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया। दरअसल इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रौशन के “एक पल का जीना” गाने के स्टेप किए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: जीत की खुशी के बाद भारतीय फैंस को मिले आंसू, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी
बांग्लादेश के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) का आमना-सामना है। इस मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि वह बांग्लादेश को हल्के में कतई नहीं लेंगे। गौरतलब है कि उन्हें इससे पहले नीदरलैंड ने उलटफेर करते हुए मात दे दी थी। ऐसे में बांग्लादेश की भी कोशिश कुछ उसी तरह के करिश्मे की होगी। अंक तालिका की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका चार मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं बांग्लादेशी टीम चार मैचों में एक जीत और तीन हार समेत 2 अंक लेकर सातवें पायदान पर मौजूद है।
टीम इंडिया के फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी