Posted inक्रिकेट

“इससे बेहतर पारी इतिहास में कभी नहीं हुई” ग्लैन मैक्सवेल की एतिहासिक पारी पर सचिन से लेकर विराट ने कहीं बड़ी बात

&Quot;इससे बेहतर पारी इतिहास में कभी नहीं हुई&Quot; ग्लैन मैक्सवेल की एतिहासिक पारी पर सचिन से लेकर विराट ने कहीं बड़ी बात
Sachin along with Virat Kohli tweeted on Glenn Maxwell's historic innings

Glenn Maxwell: मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कंगारुओं की इस जीत के हीरो धाकड़ खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में घायल होने के बावजूद शानदार दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ 170 गेंद में नाबाद 202 रन की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी।

मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201* रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 10 छक्के निकले। इस पारी की इतिहास के सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताया जा रहा है। सचिन तेंदुलकर से लेकर गौतम गंभीर और दुनिया के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले हैं। आइये आपको दिखाते हैं किसने क्या हैं –

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक से अफ़ग़ानिस्तान के खेमे में पसरा मातम, रोने जैसा मुंह बना बैठे अफ़ग़ान खिलाड़ी

Glenn Maxwell की पारी पर किसने क्या कहा?

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, “रनों का पीछा करते हुए 200 रन, वनडे इतिहास की सबसे महान पारियों में एक। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की शानदार पारी। पैट कमिंस ने भी दूसरे छोड़ से अच्छा साथ दिया। इस पारी को लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।”

वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्रिकेट फील्ड पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से। अब तक की सबसे महान पारियों में एक। इससे हमें कभी भी हार नहीं मानने की सीख मिलती है।”

इसके अलावा भी काफी सारे दिग्गजों ने मैक्सवल की पारी पर प्रतिक्रिया दी है, जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं –

 

यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version