T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है। लेकिन टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से करेंगी। इस अहम मुकाबले से पहले अभी वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों हराया था।
अब वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेला जाएगा। इसी बीच क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया कि इस बार सेमीफाइनल में कौनसी चार टीमें पहुंच सकती हैं।
Sachin के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीमें
दरअसल हाल ही में सचिन (Sachin Tendulkar) ने मीडिया से बातचीत में टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में बात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन की लिस्ट में भारत के साथ पाकिस्तानी टीम भी शामिल है। वहीं इन दो टीमों के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय
सचिन (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेबज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि,
“हमारी सोच के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी बेहतरीन बैटिंग करते है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। अगर वह नहीं पहुंचते है तो उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रही है तो उनके लिए यह अनुकूल माहौल है। ऐसे में उनका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। इसके अलावा आखिरी टीम इंग्लैड होगी।”
टीम इंडिया ने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
बता दें कि इस समय टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त खेल दिखाया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया को महज 6 रन की वजह से हार का सामना करना पड़ा था।
जिसमें केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए थे तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन बटोरे। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। साथ ही भुवनेश्वर कुमार इस समय पूरी फॉर्म में हैं।
यह भी पढ़िये :
“तुम पहले इंसान हो जिसने मुझे ये बात बताई…” एक वेटर ने सुधारी थी Sachin Tendulkar की बैटिंग|