Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 33 वां मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका को भारत के हाथों 302 रनों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग में एक रिवाज चल रही है। हर मैच में बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है,जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बना रहे। इस मैच में खुद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेस्ट फील्डर के नाम का ऐलान किया।
सचिन तेंदुलकर ने किया बेस्ट फील्डर का ऐलान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका पर एकतरफा जीत हासिल करने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में आधिकारिक तौर पर प्रवेश कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी,गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में अद्भुत प्रदर्शन किया। ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रविंद्र जडेजा,श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को नॉमिनी बताया । इसके बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीवी में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच के नाम का ऐलान किया उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बेस्ट फील्डर चुना। उसके अतिरिक्त उन्होंने टीम को इसी ऊर्जा के साथ आगे आने वाले मुकाबलों में भी प्रदर्शन करने के लिए कहा। दरसिंग रूम का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Team India की श्रीलंका पर एकतरफा जीत

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने शुभमन गिल 92 रन,विराट कोहली 88 रन और श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशन मधूशंका ने सबसे जीदा 80 रन देकर 5 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी की पूरी श्रीलंका की टीम मात्र 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन गेनबाज़ कसून रजिता ने 14 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्या विकेट मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने यह मुकाबला 302 रन के बड़े अंतर से जीता।