Posted inक्रिकेट

“तुम पहले इंसान हो जिसने मुझे ये बात बताई…” एक वेटर ने सुधारी थी Sachin Tendulkar की बैटिंग

एक वेटर ने सुधारी थी Sachin Tendulkar की बैटिंग
एक वेटर ने सुधारी थी Sachin Tendulkar की बैटिंग

क्रिकेट की बात हो और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम न आए ऐसा भला कैसे हो सकता है। बता दें क्रिकेट में सचिन के नाम इतिहास में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्द हैं। वहीं जब भी मैदान पर सचिन को बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता था तो  उस समय बच्चे, बड़े, बूढ़े हर कोई सचिन की बल्लेबाजी का दीवाना था।

हालांकि Sachin Tendulkar ने क्रिकेट से संन्यास जरूर ले लिया हो, लेकिन आज भी उन्हें वो ही प्यार दिया जाता है। ऐसे में उनको लेकर एक पुराना किस्सा इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसका ज्रिक खुद सचिन तेंदुलकर ने किया था।

एक वेटर के कहने पर Sachin Tendulkar ने सुधारी थी बैटिंग

दरअसल भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक से एक किस्से सामने आते रहते है। जिनको जानने के लिए फैंस भी काफी बेताब नजर आते है। बता दें ऐसा ही करीब 20 साल पुराना किस्सा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका खुलासा खुद एक बार सचिन तेंदुलकर ने किया था। बता दें 20 साल पहले चैन्नई में टेस्ट मैच खेलने के लिए सचिन ताज कोरोमंडल होटल में रुके हुए थे। इस दौरान उनके जबरे फैन गुरु प्रसाद नाम के वेटर ने उनके पास आकर उनकी बैटिंग से जुड़ी कमी बताई।

इस किस्से को याद करते हुए एक इंटरव्यू में Sachin Tendulkar ने कहा, चैन्नई में मैं एक होटल में ठहरा हुआ था मैंने कॉफी मंगवाई। वेटर मेरे कमरे में आया और मुझसे कहा कि वो मुझसे क्रिकेट के बार में कुछ डिस्कस करना चाहता है। उसने मुझसे पूछा कि क्या ये ठीक रहेगा। मैंने उससे कहां हां बोलो क्या बोलना है।

तो सचिन ने बताया कि उसने मुझसे कहा जब भी आप आर्म गार्ड पहनते हैं, तो आपके बैट का स्विंग बदल जाता है। मुझे याद है इस बारे में विश्व में मैंने किसी से भी बात नहीं की थी। एक वेटर ने मुझसे कहा कि वो मेरा बहुत बड़ा फैन हो और मेरी बैटिंग को कई बार रिप्ले करके देखता है। यही वजह है उसने इसे नोटिस किया कि आर्म गॉर्ड पहनते वक्च मेरे बैट का स्विंग बदल जाता था।

एक वेटर के कहने पर Sachin Tendulkar ने सुधारी बैटिंग

इसके साथ ही Sachin Tendulkar ने कहा, “मैंने उससे कहा कि विश्व में तुम पहले ऐसे इंसान हो जिसने इस खामी को देखा है। इस घटना के बाद जब मैं मैदान से अपने कमरे में गया तब मैंने अपने एल्बो गार्ड को रिडिजाइन किया। वो पहला इंसान था जिसने इसे नोटिस किया था ”

Sachin Tendulkar का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Sachin Tendulkar का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

बता दें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921, 18426 और 10 रन बनाए हैं। सचिन के नाम सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है। उनके नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सचिन ने नाम कई विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक विकेट शामिल हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Exit mobile version