Sachin Tendulkar: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। राजनीतिक कारणों के चलते दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। ऐसे में फैंस को भारत – पाकिस्तान मैच सिर्फ आईसीसी या फिर एसीसी के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में देखने को मिलता है। इस दौरान दोनों देशों के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी सोशल मीडिया पर नोंक झोंक देखने को मिलती है।
इसी क्रम में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया है। आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
शोएब अख्तर ने लिया Sachin Tendulkar से पंगा
दरअसल, भारत – पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। यह तस्वीर 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए टेस्ट मैच की है, जिसमें उन्होंने लगातार गेंदों पर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को बोल्ड किया था। तस्वीर में सचिन तेंदुलकर आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे हैं और अख्तर जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कल अगर ऐसा कुछ करना है, तो #ThandRakh।” शोएब के इस पोस्ट का सचिन ने मैच खत्म होने के बाद जवाब दिया।
Sachin Tendulkar ने दिया शोएब अख्तर को करारा जवाब
भारत के द्वारा मैच जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की इस पोस्ट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ” मेरे दोस्त, आपकी सलाह को माना और सब कुछ बिलकुल ठंडा रखा।”
My friend, aap ka advice follow kiya aur sab kuch billlkoool THANDA rakha….😋 https://t.co/fPqybTGr3t
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 14, 2023
आपको बता दें कि रोहित एंड कंपनी ने शनिवार को पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से एक तरफा अंदाज में हराया। मेहमान टीम 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने महज 3 विकेट गवांकर 30.3 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भी नीली जर्सी वाली टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में नंबर एक पर आ गई है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट